नए साल पर जब आप छुट्टियों की मस्ती में डूबे थे, लाखों भक्त शिरडी के साईं बाबा की झोली भर रहे थे. भक्तों ने साईं के दरबार में इतना चढ़ावा चढ़ाया कि रिकॉर्ड बन गया. क्रिसमस से नए साल के बीच 15 करोड़ से ज्यादा का दान शिरडी के साईं ट्रस्ट को मिला है जो कि एक रिकॉर्ड है.
चढ़ावे में नोटों के अंबार के साथ सोने, चांदी और कीमती पत्थरों के आभूषणों का भी ढेर है. शिरडी के साईं ट्रस्ट के मुताबिक, क्रिसमस से लेकर 1 जनवरी तक छुट्टियों के दौरान साईं बाबा के दरबार में 15 करोड़ 13 लाख के दान की गिनती हो चुकी है.
इसके अलावा दो किलो सोना और 21 किलो चांदी भी चढ़ाया गया था. छुट्टी के दौरान एक हफ्ते में करीब दस लाख साईं भक्त शिरडी पहुंचे थे