भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि मॉनसून तय समय से 17 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. मॉनसून पश्चिमी राजस्थान में स्थित देश की आखिरी सीमा चौकी श्रीगंगानगर में पहुंच गया है. श्रीगंगानगर में मॉनसून सामान्यत: 15 जुलाई को पहुंचना था.
अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मॉनसून को एक जुलाई को पूरे देश में पहुंचना था लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने लगी.
महापात्रा ने आगे बताया कि इस साल पूर्व की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से अच्छी बारिश के कारण वहां से चलने वाली हवाएं तय समय से पहले ही पूरे देश में बारिश लेकर आई. मॉनसून के चार महीने का मौसम आम तौर पर एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को खत्म होता है.#Monsoon covers the entire country, 17 days ahead of its normal schedule: IMD.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2018
इस साल मॉनसून एक जून के तय समय से तीन दिन पहले ही 29 मई को केरल पहुंच गया. इससे जून के पहले 15 दिन में पश्चिमी तट पर बारिश हुई. बहरहाल, संक्षिप्त अंतराल केबाद उसने आगे बढ़ना शुरू किया. देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून से 70 फीसदी बारिश होती है.
गौरतलब है कि उत्तर भारत में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है.