scorecardresearch
 

समय से 17 दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मॉनसून, अच्छी बारिश की संभावना

अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मॉनसून को एक जुलाई को पूरे देश में पहुंचना था लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने लगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि मॉनसून तय समय से 17 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. मॉनसून पश्चिमी राजस्थान में स्थित देश की आखिरी सीमा चौकी श्रीगंगानगर में पहुंच गया है. श्रीगंगानगर में मॉनसून सामान्यत: 15 जुलाई को पहुंचना था.

अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मॉनसून को एक जुलाई को पूरे देश में पहुंचना था लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने लगी.

महापात्रा ने आगे बताया कि इस साल पूर्व की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से अच्छी बारिश के कारण वहां से चलने वाली हवाएं तय समय से पहले ही पूरे देश में बारिश लेकर आई. मॉनसून के चार महीने का मौसम आम तौर पर एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को खत्म होता है.

इस साल मॉनसून एक जून के तय समय से तीन दिन पहले ही 29 मई को केरल पहुंच गया. इससे जून के पहले 15 दिन में पश्चिमी तट पर बारिश हुई. बहरहाल, संक्षिप्त अंतराल केबाद उसने आगे बढ़ना शुरू किया. देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून से 70 फीसदी बारिश होती है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर भारत में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है.

Advertisement
Advertisement