ईरान की राजधानी तेहरान के पश्चिमी भाग स्थित रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक ठिकाने में शनिवार को हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई.
रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर रमजान शरीफ के हवाले से कहा गया है कि हमारे एक गोला बारूद डिपो में हुए विस्फोट में 15 लोग शहीद हो गए. उन्होंने यह तो नहीं बताया कि विस्फोट में कितने लोग घायल हुए हैं लेकिन कहा कि कुछ लोग गंभीर स्थिति में हैं.
एक आपातकालीन अधिकारी माजिद खालिद के हवाले से कहा कि अभी तक 10 लोगों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है. मीडिया की खबरों के अनुसार विस्फोट दोपहर एक बजे के कुछ ही देर बाद तेहरान के बाहरी क्षेत्र में बिद गानेह स्थित सैन्य ठिकाने में हआ. शरीफ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि विस्फोट उस समय हुआ जब गोला बारूद इधर उधर किया जा रहा था.