scorecardresearch
 

ऑनर किलिंग मामले में 15 को फांसी की सजा

ऑनर किलिंग के 20 साल पुराने मामले में कोर्ट ने 15 आरोपियों को फांसी और 20 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 20 साल पुराने इस मामले की सुनवाई मथुरा की अदालत में चल रही थी.

Advertisement
X

ऑनर किलिंग के 20 साल पुराने मामले में मथुरा की अदालत ने 15 आरोपियों को फांसी और 20 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 20 साल पुराने इस मामले की सुनवाई मथुरा की अदालत में चल रही थी.

Advertisement

26 मार्च 1991 को मेहराना में एक लड़का और एक लड़की घर से भाग गए थे. इनके एक दोस्‍त ने इन दोनों की मदद की. इसके बाद पंचायत ने तीनों के कत्‍ल का फरमान सुनाया था.

क़रीब 20 साल पुराना ये मामला था हॉरर किलिंग का. 1991 में 1 लड़की और 2 लड़कों की हत्या कर दी गई थी. लड़की एक लड़के के साथ भाग गई थी. बाद में जब दोनों गांव वापस आए तो गांव वालों ने उन्हें क़बूल नहीं किया.

पंचायत ने प्रेमी-प्रेमिका और उनकी मदद करने वाले लड़के को जान से मारने का फरमान सुना दिया. इस केस में कुल 54 आरोपी थे. मुकदमे की सुनवाई के दौरान कई आरोपियों की मौत हो गई. जबकि 3 आरोपी नाबालिग थे और एक आरोपी को अदालत ने बरी कर दिया. बाकी 35 को सज़ा सुना दी गई.

Advertisement
Advertisement