पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी द्वारा तीन नौकाओं के साथ रिहा किए गए 15 भारतीय मछुआरे यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरबंदर बंदरगाह पहुंच गए.
पोरबंदर नौका संघ के सचिव मनीष लोढारी ने कहा कि पीएमएसए ने उन्हें स्वास्थ्य आधार समेत विभिन्न कारणों से रिहा कर दिया. पीएमएसए ने छह नौकाओं के साथ 32 मछुआरों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब जखाउ और सरक्रीक इलाके में भारतीय जलक्षेत्र में मछली मार रहे थे. पीएमएसए ने आरोप लगाया था कि ये मछुआरे मंगलवार को पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुस गए थे.