scorecardresearch
 

लीबिया में मातम मना रहे लोगों पर गोलीबारी 15 मरे

लीबिया के बेंगजी शहर में मोअम्मर कज्जाफी के बलों ने प्रदर्शनकारियों की मौत का मातम मना रहे लोगों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 15 की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

लीबिया के बेंगजी शहर में मोअम्मर कज्जाफी के बलों ने प्रदर्शनकारियों की मौत का मातम मना रहे लोगों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 15 की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. लीबिया के लोग 42 साल से चले आ रहे कज्जाफी शासन का खात्मा चाहते हैं लेकिन कज्जाफी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

लीबिया में पांचवें दिन भी सड़कों पर लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के शिविरों को नष्ट कर दिया है और समूचे लीबिया में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है.

कल लोग 35 प्रदर्शनकारियों की मौत पर मातम मनाने के लिए एकत्र हुए लेकिन सुरक्षाबलों ने उन पर गोलीबारी कर दी.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि इस गोलीबारी में 15 लोग मारे गए. एक व्यक्ति की लाश को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसके सिर से विमानभेदी मिसाइल टकराई हो.

Advertisement

सूत्र ने टेलीफोन पर बताया कि बहुत से मृतक और घायल लोग यहां के डॉक्टरों के रिश्तेदार हैं.

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों के सिर और सीने में गोलियां लगी हैं. अस्पताल खचाखच भरा है और लोग रक्तदान के लिए उमड़ रहे हैं.

शुक्रवार को हुई इस हिंसा से पहले ह्यूमन राइट्स वाच ने अनुमान व्यक्त किया था कि विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 84 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement