scorecardresearch
 

PAK को ललकारा और कहा- अब होगा अंत, जानें PM के भाषण की 15 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंदे मोदी ने लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में अपने भाषण की शुरुआत और अंत दोनों जय श्री राम के नारे के साथ किया. पढ़ें पीएम के भाषण की 15 बड़ी बातें.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

दिल्ली से बाहर पहली बार दशहरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. प्रदेश में बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पीएम मोदी ने लखनऊ में ऐशबाग के रामलीला ग्राउंड के मंच से आतंकवाद से लेकर देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों तक पर बात की.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत और अंत दोनों जय श्री राम के नारे के साथ किया. ये है पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें:

1. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, भगवान राम मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
2. आतंकवाद की पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी थी.
3. आतंकवाद के खिलाफ एक युद्ध होना अनिवार्य है.
4. युद्ध कभी-कभी अनिवार्य हो जाते हैं, लेकिन हम बुद्ध और युद्ध का संतुलन बनाए रखने वाले लोग हैं. हम युद्ध और शांति के संतुलन को बनाने वाले लोग हैं.
5. अगर सवा सौ करोड़ देशवासी आतंकवाद के प्रति सतर्क रहें और मिलकर लड़ें तो इस आतंकवाद का सामना कर सकते हैं.
6. जो आतंकियों को पनाह देगा, उनका भी नाश होगा. उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. उसका जड़ से विनाश होगा.
7. आतंकवाद से पूरी दुनिया को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत.
8. हमें अपने अंदर की बुराइयों का भी नाश करना होगा.
9. गंदगी भी रावण का ही एक रूप है.
10. गंदगी के खिलाफ अभियान हमारे अंदर से शुरू होना चाहिए. ये बदलाव एक बदले हुए सोच के साथ आएगा.

11. सशक्त, समृद्ध और एकजुट हिंदुस्तान हमारा लक्ष्य.
12. मानवता के मार्ग पर चलने के साथ-साथ हम देश को मजबूत और सिस्टम को पारदर्शी बनाने पर भी काम कर रहे हैं.
13. ये साल गर्ल चाइल्ड वर्ष घोषित है, पूरा विश्व ये दिन मना रहा है, एक सीता को रावण ने हरण किया तो हम हर साल रावण को जलाते हैं, पर हर दिन कोख में लाखों सीता मार रहे हैं, इसे कौन बचाएगा. इस बुराई को भी खत्म करना है.
14. सीता का हरण करने वाले रावण का हम हर साल वध करते हैं. बालिकाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए हमें आगे आकर काम करना होगा. हमें बेटियों को बचाने के लिए हर घर से शुरुआत करनी होगी.
15. हिन्दू हो, मुसलमान हो, सिख या इसाई हो, बेटियों का अधिकार समान होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement