पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण की वारदात सुलझी तो पुलिस भी दंग रह गई.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
|दरअसल 2 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद 15 साल की एक लड़की ने मर्डर कर दिया था और वारदात को एक शातिर अपराधी की तरह अंजाम दिया था.
मारी गई बच्ची 10 जून को अपने घर के बाहर खेल रही थी. आरोपी लड़की ने उसे उठाकर अपने घर ले गई और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी 11वीं क्लास की स्टूडेंट है.
शव को फेंका झील में
|
लड़की ने हत्या करने के बाद बच्ची के शव को पॉलिथीन बैग में लपेटकर अपने घर पर ही छिपाकर रखा और शाम होने के बाद वह ऑटो से शव को संजय झील ले गई.
पॉलिथीन बैग में लिपटे शव को उसने झील में फेंक दिया और वापस घर आई. उसने इस वारदात के बारे में किसी को नहीं बताया.
मां से बदला लेने के लिए किया बेटी का मर्डर
|पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां मीना ने आरोपी लड़की को एक पड़ोसी के घर में चुपचाप घुसते हुए देख लिया था और इस बारे में पड़ोसी को बता दिया था. पड़ोसी ने उसे काफी कुछ सुनाया था. मीना से अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने उसकी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.