scorecardresearch
 

रेवाड़ी में 15 साल के बच्चे पर क़त्ल का आरोप

बच्चों के मासूम दिमाग़ पर अपराध के छींटे किस तरह पड़ रहे हैं इसकी डरावनी मिसाल हरियाणा के रेवाड़ी में सामने आई है.

Advertisement
X

Advertisement

बच्चों के मासूम दिमाग़ पर अपराध के छींटे किस तरह पड़ रहे हैं इसकी डरावनी मिसाल हरियाणा के रेवाड़ी में सामने आई है.

15 साल के एक बच्चे पर क़त्ल का आरोप लगा है. इस पर 7 साल के एक बच्चे के कत्ल का आरोप लगा है जो आरोपी के घर में ही रहता था.

7 साल का विकास यूकेजी में पढ़ता था. शुक्रवार को वह स्कूल तो गया पर लौटा नहीं. अगले रोज़ विकास का शव झाड़ियों से मिला. चेहरे पर चोट और गले को घोंटे जाने के निशान मिले.

शुरुआती तफ़्तीश में पता चला कि जिसके घर में विकास का परिवार किराए पर रहता था. उसी घर का लड़का विकास से चिढ़ा हुआ था क्योंकि नन्हा विकास उसकी शिक़ायत किया करता था.

विकास के घरवाले बता रहे हैं कि आरोपी लड़के ने विकास के अपहरण की धमकी भी दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement