scorecardresearch
 

पाक के 150 नेताओं को जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान में संसद और कुछ प्रांतीय असेंबली के लगभग 150 सदस्यों को एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. एसएमएस में इन नेताओं से कहा गया है कि अगर ये लोग अपनी सीटों से इस्तीफा नहीं देते तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

पाकिस्तान में संसद और कुछ प्रांतीय असेंबली के लगभग 150 सदस्यों को एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. एसएमएस में इन नेताओं से कहा गया है कि अगर ये लोग अपनी सीटों से इस्तीफा नहीं देते तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

Advertisement

गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि देश की संसद के दोनों सदनों एवं चार प्रांतों की असेंबली के कई सदस्यों को यह धमकी भरे संदेश मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है.

मलिक ने कहा, ‘इस मामले में साइबर अपराध शाखा की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां सिंध प्रांत के लरकाना से की गई हैं. एसएमएस भेजने वालों ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के पहचान पत्रों का सहारा लिया था.’

उन्होंने कहा, ‘यह हैरानी की बात है कि इन लोगों ने इतने विशिष्ट लोगों के नंबर कैसे हासिल कर लिए.’ मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान सरकार की ओर से गोपनीय ज्ञापन भेजने के मुद्दे की जरूरत पड़ने पर जांच की जाएगी.

इसके साथ ही पाकिस्तानी गृह मंत्री ने यह भी कहा कि वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी को इस्लामाबाद बुलाया गया है ताकि वह इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दें.

Advertisement
Advertisement