scorecardresearch
 

कानपुर में पकड़ा गया 150 क्विंटल नकली खोया

होली के अवसर पर गुझियों में मिलावट करने के लिए नकली और सिंथेटिक खोया का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है और शहर के नगर निगम विभाग ने एक बार फिर तकरीबन 150 क्विंटल (करीब 15 हजार किलो) नकली सिंथेटिक और सड़ा हुआ खोया शहर के कोल्ड स्टोरेज और गोदामों से पकड़ा है.

Advertisement
X

होली के अवसर पर गुझियों में मिलावट करने के लिए नकली और सिंथेटिक खोया का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है और शहर के नगर निगम विभाग ने एक बार फिर तकरीबन 150 क्विंटल (करीब 15 हजार किलो) नकली सिंथेटिक और सड़ा हुआ खोया शहर के कोल्ड स्टोरेज और गोदामों से पकड़ा है.

Advertisement

अभी तीन दिन पहले नगर निगम खोया मंडी में छापा मारकर करीब 600 किलो खोया पहले ही पकड़ चुका है. नगर निगम का नकली खोये के खिलाफ यह अभियान होली तक जारी रहेगा. नगर आयुक्त राजीव शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटो में शहर में अलग अलग दो ठिकानों पर छापा मार कर करीब 150 क्विंटल नकली, सड़ा और सिंथेटिक खोया नगर निगम की टीमों ने पकड़ा है.

उन्होंने बताया कि बुधवार रात नगर निगम की टीमों ने शहर के झकरकटी बस स्टेशन के पीछे एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली और सड़ा हुआ खोया बरामद किया. इसके बाद नगर निगम की टीमों ने फजलगंज स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में छापा मारा यहां भी भारी मात्रा में नकली खोया बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अब नकली खोये का व्यापार करने वाले व्यापारी नगर निगम के छापो से बचने के लिये कोल्ड स्टोरेज में खोया रखने लगे है लेकिन नगर निगम की टीमों को इस बात की भनक लग गयी थी और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी तथा दोपहर तक यह कार्रवाई चलती रही.

Advertisement

शर्मा ने बताया कि कानपुर शहर में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नकली खोया बरामद हुआ है और झकरकटी बस स्टेशन के पास जो खोया मिला है वह दूसरे शहरों में सप्लाई किये जाने के लिये बसों के माध्यम से जाने वाला था लेकिन नगर निगम की टीमों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इतनी भारी संख्या में खोया पकड़े जाने के बाद कोल्ड स्टोरेज और गोदाम को सील कर दिया गया है. पहली बार चूंकि कोल्ड स्टोरेज में खोया पकड़ा गया है इसलिए इससे यह साबित होता है कि अब नगर निगम की टीमें शहर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच करेंगी और यह देखेंगी कि उनके यहां खोया तो नही रखा गया है.

उन्होंने बताया कि नकली खोया पकड़ने का काम होली तक जारी रहेगा. नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार यह सिंथेटिक और नकली खोया ग्रामीण इलाकों में बनता है और बिकने के लिये कानपुर आता है क्योंकि कानपुर खोये की बड़ी मंडी है यहां से खोया अन्य जिलों को भी आपूर्ति की जाती है. वह बताते है सिंथेटिक खोया बनाने के लिये व्यापारी दूध से खोया बनाते समय उसमें मिल्क पावडर, आलू, शकरकंद, चावल का माड़, जानवरों की चर्बी, आरारोट, मैदा, निरमा पावडर तथा रिफाइंड आयल की मिलावट की जाती है जो कि स्वास्थ्य के लिये काफी नुकसानदेह साबित होती है.

Advertisement

नगर आयुक्त शर्मा ने बताया कि होली तक सभी खोया मंडियों के साथ मिठाई की दुकानों पर छापेमारी का अभियान चलता रहेगा इसके लिये नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों की छह टीमें बनाई है जो शहर की गली, गली और दुकानों पर छापेमारी अभियान जारी रखेंगी.

Advertisement
Advertisement