उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में कोयले की एक खान में पानी भर जाने से कम से कम 152 लोग फंस गये.
सरकारी शिन्हुआ संवाद एजेंसी के अनुसार दोपहर ढाई बजे जब खान में पानी भरा तो उस समय वहां कुल 261 खनिक कार्यरत थे. करीब 109 बाहर निकलने में कामयाब रहे.
खबर के अनुसार यह खान 180 वर्ग किलोमीटर लंबी है तथा शियांगनिंग काउंटी में स्थित है.