scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे जेट एयरवेज के 158 यात्री, दिल्ली में इंडिगो के 183 सवार बाल-बाल बचे

एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्रियों के मुताबिक जेट स्टाफ ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद पड़ा है, हालांकि बाद में जेट एयरवेज के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि ऐसा विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

Advertisement
X
जेट एयरवेज का विमान(फाइल फोटो)
जेट एयरवेज का विमान(फाइल फोटो)

Advertisement

जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स के यात्रियों के लिए रविवार का दिन एक बुरे सपने की तरह रहा. एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के 158 यात्री रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे. ये यात्री फ्लाइट 9W-2314 मुंबई-अहमदाबाद के थे. वहीं, दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतार गया.

एयरपोर्ट पर फंसे रहे जेट एयरवेज के यात्रियों के मुताबिक जेट स्टाफ ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद पड़ा है, हालांकि बाद में जेट एयरवेज के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि ऐसा विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

जेट एयरवेज के अधिकारी ने आगे कहा कि यह सच है कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रनवे रखरखाव के लिए एयरमैन को नोटिस (नोटैम) जारी किया गया, लेकिन जेट एयरवेज को लैंडिंग की अनुमति दे दी गई थी. हालांकि बाद में यह पाया गया कि विमान में तकनीकी गलती है.

Advertisement

इंडिगो के विमान को वापस लौटना पड़ा दिल्ली

वहीं, दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतारा गया. इंडिगो ने अपने बयान में बताया कि विमान उड़ने के बाद उसके इंजन में कुछ खाराबी पाई गई.

बाद में इंजन को बंद करना पड़ा. विमान में सवार 183 यात्री और 7 विमानकर्मी दल को सही-सलामत उतार लिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement