जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स के यात्रियों के लिए रविवार का दिन एक बुरे सपने की तरह रहा. एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के 158 यात्री रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे. ये यात्री फ्लाइट 9W-2314 मुंबई-अहमदाबाद के थे. वहीं, दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इंडिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतार गया.
एयरपोर्ट पर फंसे रहे जेट एयरवेज के यात्रियों के मुताबिक जेट स्टाफ ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद पड़ा है, हालांकि बाद में जेट एयरवेज के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि ऐसा विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ.
जेट एयरवेज के अधिकारी ने आगे कहा कि यह सच है कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रनवे रखरखाव के लिए एयरमैन को नोटिस (नोटैम) जारी किया गया, लेकिन जेट एयरवेज को लैंडिंग की अनुमति दे दी गई थी. हालांकि बाद में यह पाया गया कि विमान में तकनीकी गलती है.
इंडिगो के विमान को वापस लौटना पड़ा दिल्ली
वहीं, दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इंडिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतारा गया. इंडिगो ने अपने बयान में बताया कि विमान उड़ने के बाद उसके इंजन में कुछ खाराबी पाई गई.
VT-ITE Neo aircraft operating 6E-509 (Delhi-Ranchi) had an air turn back to Delhi . Crew carried out engine inflight shut down following standard industry procedure. Aircraft landed in Delhi safely with 183 passengers & 7 crew. Matter is under investigation: IndiGo Statement pic.twitter.com/7reC4QJHNS
— ANI (@ANI) June 3, 2018
बाद में इंजन को बंद करना पड़ा. विमान में सवार 183 यात्री और 7 विमानकर्मी दल को सही-सलामत उतार लिया गया.