scorecardresearch
 

158 PAK हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, 3733 को लॉन्ग टर्म वीजा

एनडीए सरकार के पिछले साल सितंबर में विशेष कार्यदल की स्थापना की घोषणा किए जाने के बाद से पाकिस्तान के 158 हिंदुओं को भारत की नागरिकता और 3,733 पाकिस्तानी हिंदुओं को दीर्घावधि वीजा प्रदान किया जा चुका है.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल में संयुक्त सचिव के तहत एक कार्यदल गठित करने को मंजूरी दी थी
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल में संयुक्त सचिव के तहत एक कार्यदल गठित करने को मंजूरी दी थी

एनडीए सरकार के पिछले साल सितंबर में विशेष कार्यदल की स्थापना की घोषणा किए जाने के बाद से पाकिस्तान के 158 हिंदुओं को भारत की नागरिकता और 3,733 पाकिस्तानी हिंदुओं को दीर्घावधि वीजा प्रदान किया जा चुका है.

Advertisement

26 श‍िविर लगाए गए
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार देश भर के 26 जिलों में कार्यदल के 26 शिविर लगाए गए और इस दौरान मई तक नागरिकता के 1,681 आवेदन और दीर्घावधि वीजा के 1,665 आवेदन मंजूर किए गए. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जहां 158 पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता प्रदान की गई वहीं 3,733 पाकिस्तानी नागरिकों को दीर्घावधि वीजा जारी किए गए.

राजनाथ सिंह ने दी थी मंजूरी
दीर्घावधि वीजा चाहने वालों के हजारों आवेदन अभी भी सरकार के पास विचाराधीन हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल सितंबर में संयुक्त सचिव (विदेशी) के तहत एक कार्यदल गठित करने को मंजूरी दी थी जो नागरिकता ओैर दीर्घावधि वीजा आवेदनों की निगरानी कर सके और इस प्रक्रिया की गति को तेज कर सके.

कार्यदल में चार सलाहकार
इस कार्यदल में चार सलाहकार हैं और इसने देशभर के ऐसे विभिन्न शहरों में संपर्क शिविर लगाए हैं जहां पड़ोसी देशों से काफी संख्या में हिंदू आकर रह रहे हैं. कार्यदल ने न सिर्फ आवेदनों की निगरानी की बल्कि आवेदनों के निपटान करने के साथ साथ जन शिकायतों को भी दूर करने का काम किया.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement