scorecardresearch
 

बिहार में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में सरकार ने चार जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
X

बिहार में सरकार ने चार जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सी.के. मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार राज्य कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा को उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है जबकि मधेपुरा के जिलाधिकारी मिनहाज अहमद को प्रोन्नत करते हुए भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

शिवहर के जिलाधिकारी जयमंगल सिंह को प्राथमिक शिक्षा विभाग में सचिव, तो अनिल कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा रामस्वरूप सिंह को लखीसराय का और संजय कुमार सिंह को अरवल का जिलाधिकारी बनाया गया है. उपेन्द्र कुमार मधेपुरा के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. आईएएस अधिकारी वंदना किन्नी को बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव, तो संदीप पौंड्रिक को बिहार राज्य महिला विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement