scorecardresearch
 

चंबा में बस नाले में गिरी, 12 की मौत, 4 लापता

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार सुबह एक मिनी बस के नाले में गिर जाने से बारह लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है और चार अन्य अभी भी लापता हैं.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार सुबह एक मिनी बस के नाले में गिर जाने से बारह लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है और चार अन्य अभी भी लापता हैं.
चंबा के पुलिस अधीक्षक मधुसूदन ने बताया कि बचाव कर्मियों को बारह शव मिले हैं और चार अन्य लापता यात्रियों का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये पानी की धार में बह गए हैं.
मिनी बस तिस्सा से डलहौजी जा रही थी और चंबा जिले के शिकारी मोड़ के पास यह दुर्घटना हुई जब यह 150 मीटर गहरे नाले में जा गिरी. दुर्घटना में बस चालक और कंडक्टर की भी मौत हो गई. राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दुर्घटना पर शोक जताया है.

Advertisement
Advertisement