छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक भीषण सड़क हादसे में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं शनिवार शाम यूपी के रायबरेली में मुंडन संस्कार करा के लौट कर पिकअप को तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला यह परिवार मां बालेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ से लौट रहा था तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. यह हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का एक परिवार मुंडन संस्कार करवाने के बाद फतेहपुर से लौट रहा था तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि दोनो वाहनों के इस हादसे में 35 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
35 घायलो में से 12 लोगों का का इलाज रायबरेली के सीएचसी, 9 लोगों का एनटीपीसी और 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया.
रायबरेली के ऊंचाहार में हुई इस सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहयाता देने की घोषणा की है.