भारत के खिलाफ आग उगलने वाले बिलावल भुट्टो की पार्टी की वेबसाइट हैक करने वाला एक 16 साल का भारतीय लड़का है. ब्लैक ड्रैगन नाम इस्तेमाल करने वाले इस लड़के ने दावा किया है कि वो सिर्फ 16 साल का है. हाल ही में बिलावल भुट्टो के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के साइबर जगत में हैकिंग वार छिड़ गया था. पीपीपी की वेबसाइट हैक करने वाले इस लड़के ने वहां एक इमेल एड्रेस छोड़ा था. Chrome OS हैक करो और गूगल से पाओ 27 लाख डॉलर!
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया के' अनुसार इस हैकर ने बताया कि वो और उसके कुछ दोस्त सिर्फ अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए हैकिंग करते हैं. उसने पीपीपी की वेबसाइट हैक करने की वजह पूछे जाने पर बताया 'बिलावल के मूर्खतापूर्ण बयान ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया. मुझे लगता है पाकिस्तानी वेबसाइट हैक करने से भारतीय लोगों को कोई समस्या नहीं होगी. मै कभी भी भारतीय वेबसाइट हैक नहीं करता.' इस हैकर ने अपना असली नाम बताने से इनकार कर दिया. हैकिंगः किम कर्दाशियां की न्यूड फोटो लीक
साइबर वकील पवन दुग्गल के अनुसार हैकिंग की ऐसी वारदातों पर आईटी एक्ट की धारा 66 के सेक्शन 43 के तहत कारवाई की जा सकती है. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब फेसबुक पर पाकिस्तानी हैकरों की तरफ से दावा किया गया कि उन्होंने कई अहम भारतीय वेबसाइटों को हैक कर लिया है. उन्होंने भारतीय अभिनेता मोहनलाल, गायक सोनू निगम, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की वेबसाइट हैक कर ली गई थी. 'ब्लैक ड्रैगन' नाम इस्तेमाल करने वाले इस हैकर ने बताया 'हम लोकप्रिय वेबसाइट हैक करते हैं ताकि तुरंत ये सबकी नजर में आ जाए.
सरकारी वेबसाइट वैसे भी ज्यादा सुरक्षित नहीं होती. इन्हें हैक करना भी आसान होता है. इस युवा हैकर ने कहा मै और मेरे साथी भारत सरकार के लिए मुफ्त में भी काम करने को तैयार हैं.'