महिला शोषण के लिए बदनाम मध्य प्रदेश में अस्मत लूटने की वारदातें भी लगातार बढ़ रही हैं. पिछले साढ़े पांच महीने में 1687 महिलाओं की इज्जत को तार-तार किया गया है. इस तरह हर रोज 10 महिलाओं की इज्जत को वहशियों ने शिकार बनाया है.
विधानसभा में राज्य के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा दिए गए जवाब में बताया गया है कि एक जनवरी 2012 से 20 जून की अवधि यानी 170 दिनों में कुल 1687 महिलाओं की आबरू तार-तार की गई है. वहशियों का शिकार बनी महिलाओं में 684 वयस्क और 858 नाबालिग हैं.
गुप्ता के अनुसार बलात्कार के कुल 1542 प्रकरण दर्ज किए गए, इन मामलों में 1687 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई जबकि 255 आरोपी फरार हैं.
कांग्रेस विधायक राम निवास रावत द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गुप्ता ने बताया कि 145 महिलाएं सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी है. इनमें 84 वयस्क और 61 अवयस्क है. सामूहिक बलात्कार के मामलों में 327 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 100 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.