बेंगलूर के एक भिखारी राहत केंद्र में विभिन्न बीमारियों के चलते पिछले दो दिनों में 17 भिखारियों की मौत हो गई है. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा अधिकारियों ने इस केंद्र का मुआयना भी किया है.
भिखारी राहत केंद्र में रह रहे 11 भिखारियों की बुधवार को मौत हो गई. यह बेंगलूर में एकमात्र भिखारी राहत केंद्र है, जिसमें लगभग 2,500 भिखारी हैं. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत मुख्य रूप से बुढ़ापे के दौरान होने वाली बीमारियों की वजह से हुई है.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में गुरुवार को छह और भिखारियों ने अपनी बीमिरियों की वजह से दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि केंद्र के अस्वच्छ हालात के चलते आंत की बीमारी से पीड़ित 15 भिखारियों को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि अन्य रोगियों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.