scorecardresearch
 

17 दिसंबर, 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.....
10.22 PM: दिल्ली: बस में गैंगरेप के मामले में एक गिरफ्तार
6.25 PM: किसको कितना नफा-नुकसान (फीसदी में)
- बीजेपी को 4 फीसदी मतों का नुकसान
- कांग्रेस को 1 फीसदी मतों का नुकसान
- अन्य को 1 फीसदी मतों का नुकसान
6.18 PM: पहले चरण के चुनाव का अनुमान
- पहले चरण के चुनाव में अन्य को 2-3 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में जीपीपी को 1-2 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में बीजेपी को 59-63 सीटें संभव
- पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस को 21-23 सीटें संभव

6.14 PM: अन्य पार्टियों को मिल सकती है 4 से 6 सीटें.

6.13 PM: कांग्रेस को 50 से 56 सीटें मिलने का अनुमान

Advertisement

6.10 PM: BJP को 118 से 128 सीटें मिलने का अनुमान.
5.55 PM:  सौराष्ट्र में अन्य पार्टियों के खाते में 1-2 सीटें जाने का अनुमान.
5.54 PM:  सौराष्ट्र में गुजरात परिवर्तन पार्टी को मिल सकती हैं 1 से 2 सीटें.
5.45 PM: आजतक-ओआरजी पोस्ट पोल सर्वे: सौराष्ट्र में कांग्रेस को 8-9 सीटें.
5.42 PM: पोस्ट पोल सर्वे: सौराष्ट्र में बीजेपी को 36-38 सीटें

4.59 PM: गुजरात में दूसरे दौर के मतदान में 69 फीसदी मतदान.
4.59 PM: दिल्ली में बस के अंदर गैंप रेप मामला: पुलिस ने बस व 5 आरोपियों की पहचान की.

4.17 PM:  जी टीवी के दोनों एडिटर सुधीर चौधरी, समीर अहलूवालिया को जमानत मिली, दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दी जमानत.
3.59 PM:  गुजरात चुनाव: 3 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग.
3.52 PM: दिल्‍ली रेप मामले में रेड लाइट के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज से बस की पहचान कर ली गई है.
3.28 PM: नागपुर टेस्ट मैच ड्रा, इंग्लैंड ने जीती सीरीज
3.20 PM: मुसलमानों को आरक्षण मिलेः मुलायम सिंह यादव
3.05 PM: सपा सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
2.25 PM: दिल्लीः तुर्कमान गेट इलाके में 6 साल की मासूम से रेप. आरोपी रशीद गिरफ्तार. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि.
1.45 PM: सुशील कुमार शिंदे ने हाफिद सईद ने नाम में श्री लगाया. मुंबई हमले का मास्टर माइंड है हाफिज सईद. राज्यसभा में दिए वक्तव्य के दौरान लगाया श्री.
1.38 PM: गुजरात चुनावः 1 बजे तक करीबन 38 फीसदी मतदान
12.45 PM: रहमान मलिक का बयान भारत की संप्रभुता में हस्तक्षेपः भाजपा
12.45 PM: भारत-पाक क्रिकेट सीरीज रद्द होः बीजेपी
12.45 PM: पाकिस्तान से कोई बातचीत न होः बीजेपी
12.42 PM: गुजरातः बीजेपी प्रत्याशी जेठ बरवा पर फायरिंग. अज्ञात लोगों ने की प्रत्याशी पर फायरिंग.
12.38 PM: 2012-13 में विकास दर 5.7-5.9 फीसदी रहने का अनुमान. छमाही आर्थिक समीक्षा में अनुमान. जनवरी-मार्च में महंगाई दर कम होने का अनुमान.
11.39 AM: गुजरात विधानसभा चुनावः 11 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग
11.24 AM: दिल्लीः गैंगरेप मामले में 4 आरोपी हिरासत में लिए गए
11.07 AM: गुजरात की जनता ने लड़ा है चुनावः नरेंद्र मोदी
10.35 AM: पीएम के सवाल पर बोले नरेंद्र मोदी, गुजरात में रहकर देश की सेवा हो सकती है.
10.30 AM: नरेंद्र मोदी ने कहा, तीसरी जीत के लिए आश्वस्त.
10.20 AM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान
09.45 AM: नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंचे, मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों की भारी भीड़.
08.50 AM: सेंट्रल गुजरात की 57 सीटों पर मतदान जारी.
08.02 AM: गुजरातः दूसरे दौर का मतदान शुरू
07.02 AM: दिल्‍ली: वसंत विहार इलाके में चलती बस में गैंगरेप, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस.
06.35 AM: मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और वाघेला समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर.
06.30 AM: गुजरात के सरदार के लिए आज आखिरी दौर का मतदान, 12 जिलों की 95 सीटों पर वोटिंग, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम.
06.20 AM: प्रमोशन में आरक्षण बिल पर राज्यसभा में वोटिंग से पहले मुलायम की सियासी मिसाइल से हडकंप, केन्द्र पर लगाया था सीबीआई के जरिए ब्लैकमेलिंग का आरोप, कांग्रेस का इनकार.
06.15 AM: रायबरेली में आज पार्टी कार्यककर्ताओं से मिलने पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, दो दिनों का है कार्यक्रम.

Advertisement

06. 12 AM: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हादसों के बावजूद प्रशासन बेफ्रिक, शास्त्री पार्क में गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, बिंदापुर में हाईटेंशन तार गिरने से 5 झुलसे.

06.10 AM: भारतीय मूल की नर्स जसिंथा का आज उड्डपी में होगा अंतिम संस्कार, लंदन में फर्जी फोन के बाद हुई थी संदिग्ध मौत.

06.05 AM: सीरीज की हार की कगार पर टीम इंडिया, नागपुर टेस्ट में आखिरी दिन मैच ड्रॉ की ओर. दूसरी पारी में तीन विकेट पर इंग्लैंड को 165 रन की बढ़त.

Advertisement
Advertisement