scorecardresearch
 

भारत की हुंकार से घबराया पाकिस्तान, बदले 17 आतंकी श‍िविरों के ठ‍िकाने, आर्मी कैंप के पास शिफ्ट

उरी हमले के बाद पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में हलचल की खबर है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि उरी हमले के बाद पीओके के लगभग 17 आतंकी श‍िव‍िरों की लोकेशन बदली गई है.

Advertisement
X
कई आतंकी कैंपों को आबादी वाले इलाकों के नजदीक श‍िफ्ट किया गया है
कई आतंकी कैंपों को आबादी वाले इलाकों के नजदीक श‍िफ्ट किया गया है

Advertisement

उरी हमले के बाद पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में हलचल की खबर है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि उरी हमले के बाद पीओके के लगभग 17 आतंकी श‍िव‍िरों की लोकेशन बदली गई है.

ISI और सेना ने श‍िफ्ट कराए आतंकी कैंप
पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग कैंप चलते हैं. सूत्रों ने बताया कि इन आतंकी कैंपों की लोकेशन पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से बदली गई है. मानसेहरा और मुजफ्फराबाद के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने चार आतंकी कैंपों को श‍िफ्ट किया है.

कुछ कैंप सेना के श‍िव‍िर में श‍िफ्ट किए गए
सूत्रों के मुताबिक, कुछ आतंकी कैंप पाकिस्तानी सेना के श‍िव‍ि‍रों के भीतर श‍िफ्ट किए गए हैं, जबकि कुछ कैंपों को पीओके में स‍िवि‍लियन एरिया के नजदीक श‍िफ्ट किया गया है, ताकि भारतीय खुफिया एजेंसियों को चकमा दिया जा सके. भारत सरकार और सेना जिस तरह से उरी हमले का जवाब देने की रणनीति बना रहे हैं, उससे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.

Advertisement
Advertisement