scorecardresearch
 

इस बार हज पर जा सकेंगे डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय

भारत से इस साल एक लाख 70 हजार जायरीन हज के लिए जा सकेंगे. सउदी अरब ने इस साल हज यात्रा के लिये भारत को इतने यात्रियों का कोटा आवंटित किया है.

Advertisement
X

भारत से इस साल एक लाख 70 हजार जायरीन हज के लिए जा सकेंगे. सउदी अरब ने इस साल हज यात्रा के लिये भारत को इतने यात्रियों का कोटा आवंटित किया है. हालांकि नई दिल्ली 10 हजार अतिरिक्त यात्रियों के लिये औपचारिक अनुरोध किया गया है.

Advertisement

जेद्दाह स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास के मुताबिक विदेश राज्य मंत्री ई-अहमद ने सउदी अरब के हज मंत्री बंदार बिन मोहम्मद अल हज्जर से मुलाकात की और इस साल हज यात्रियों के लिये इंतजामों पर चर्चा की तथा वार्षिक द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए.

भारत में इस साल हज के लिये बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना को ध्यान में रखते हुये 10 हजार अतिरिक्त यात्रियों के लिये अनुरोध किया गया था. वाणिज्य दूतावास के मुताबिक दोनों पक्षों ने पिछले साल हज के दौरान किये गये इंतजामों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने इस साल किये जा रहे इंतजामों को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की.

इस बैठक के दौरान अहमद के साथ सउदी अरब में भारत के राजदूत हामिद अली राव और महावाणिज्य दूत फैज अहमद किदवई भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement