आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के ग्रुप वन सेवा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए तेलंगाना क्षेत्र में प्रदर्शन और बंद का आहवान कर रहे करीब 1720 लोगों को हिरासत में लिया गया.
राज्य पुलिस महानिदेशक के अरविंद राव ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. पुलिस ने तेलंगाना समर्थित कार्यकर्ताओं सहित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 110 मामले भी दर्ज किए.
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने विवादों के बीच आयोजित ग्रुप वन सेवा परीक्षा को ‘स्वांग’ करार देते हुए सरकार से इसे रद्द करने की मांग की.