किशनगंज जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोले जाने के प्रदेश की राजग सरकार के निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बुलाए गए बिहार बंद के दौरान राज्य के विभिन्न भागों में उसके 177 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए.
राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंद के दौरान प्रदेश के विभिन्न भागों में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के अबतक 177 कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है जिसमें अररिया में 50 नालंदा में 12 जहानाबाद में 20 सीवान में 60 और बांका में 25 कार्यकर्ता शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की राजधानी पटना के रिहाईशी इलाकों सहित अन्य व्यस्तम सडकों पर वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है और दुकानें खुली हुई हैं तथा कुछ महाविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य पहले की तरह चल रहा है.
सूत्रों ने बताया कि राज्य में ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य रूप से जारी है. एबीवीपी के पटना जिला महासचिव अमृतांशु ने बताया कि उनके इस बंद को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का समर्थन प्राप्त है.