उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुए 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि होमगार्ड के महासमादेष्टा (डायरेक्टर जनरल) अतुल को उनके वर्तमान पद के साथ सिविल डिफेन्स के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया है, जबकि पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा के पद पर रहे सुब्रत त्रिपाठी को सहकारिता प्रकोष्ठ में महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के महानिरीक्षक रहे रंजन द्विवेदी को अब बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक का दायित्व दे दिया गया है, जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रतिक्षा सूची में रहे प्रवीण सिंह को अग्नि शमन सेवा में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
पूर्वी जोन के महानिरीक्षक रहे भानु प्रताप सिंह को सतर्कता अनुष्ठान के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद रहे ए केडी द्विवेदी को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बनाया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा अरुण कुमार को अब उसी विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक तैनात कर दिया गया है, जबकि पुलिस महानिरीक्षक अपराध जी पी शर्मा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक कारागार आर पी सिंह को उसी विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक तैनात कर दिया गया है, जबकि पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा हरिश चन्द्र कश्यप को सिविल डिफेन्स में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन पी के तिवारी होमगार्ड विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक बनाये गये हैं, जबकि पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार महेन्द्र मोदी को सतर्कता अधिष्ठान में अपर पुलिस महानिदेशक तैनात किया गया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण डीडी मिश्र को पीएसी पूर्वी जोन का महानिरीक्षक बना दिया गया है, जबकि दावा शेरपा को आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है.
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन अरोड़ा पीएसी की 32वीं वाहिनी के सेनानायक बनाये गये है, जबकि 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रहे जितेन्द्र प्रसाद सिंह को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को इसी पद पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवा नवनीत सिकेरा को गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है.