scorecardresearch
 

बिलासपुर: ट्रेन की चपेट में आकर 18 मरे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक त्रासदीपूर्ण घटनाक्रम में 18 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक त्रासदीपूर्ण घटनाक्रम में 18 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

दुर्घटना तब हुई, जब कुछ लोग रेलवे पटरी पार कर रहे थे. पटरी पार करते समय अचानक ही तेज रफ्तार से एक ट्रेन आ गई. लोग जबतक कुछ समझ पाते, तबतक इसकी चपेट में आ कर 18 लोगों की मौत हो गई.

इससे पहले एजेंसी की खबरों के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए. राज्य के पुलिस महानिरीक्षक रेल राजकुमार देवांगन ने बताया कि बिलासपुर शहर के तारबहार क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास पटरी पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आकर 12 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं.

देवांगन ने बताया कि शनिवार शाम तारबहार क्षेत्र में मुंबई-हावड़ा लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया था. फाटक बंद होने के बाद भी कुछ लोग पटरी पार करने लगे.

Advertisement

पटरी पार करने के दौरान वहां एक मालगाड़ी निकली तब पटरी पार करने वाले दूसरी ट्रेक में आ गए लेकिन इसी दौरान एक के बाद एक दो अन्य गाड़ियां और आ गई जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया और वे इसकी चपेट में आ गए.

उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement