कश्मीर में पत्थरबाजी के सिलसिले में 18 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान के वीडियो फुटेज से इनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
मध्य कश्मीर के पुलिस उप-महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने कहा कि पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वालों को जबतक गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तब तक गिरफ्तारी जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार रात अलग-अलग जगहों से 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि रविवार को भी एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था.