scorecardresearch
 

गुजरात: साबरमती जेल में 18 फीट लंबी सुरंग मिली

अहमदाबाद के साबरमती जेल में जेल अधिकारियों को 18 फीट लंबी सुरंग मिली है.

Advertisement
X
जेल में सुरंग
जेल में सुरंग

अहमदाबाद के साबरमती जेल में जेल अधिकारियों को 18 फीट लंबी सुरंग मिली है. राज्‍य के इस सबसे बड़े जेल में सुरंग मिलने से जेल अधिकारियों और वहां बंद कैदियों में सनसनी फैल गई. मामला तब और बड़ा हो जाता है जब इसी जेल में अक्षरधाम और अहमदाबाद विस्‍फोट के आरोपी भी बंद हैं.

Advertisement

छोटा चक्कर जेल के बैरक नबंर 4 में 14 आरोपी हैं. इसमें ज्यादातर अहमदाबाद और अक्षरधाम विस्‍फोट से जुड़े आरोपी रहते हैं. इन लोगों में एक आरोपी उस्मान अगरबत्तीवाला जो कि सिविल इं‍जीनियर हैं उसने सुरंग के लिए पूरा स्ट्रकचर तैयार किया था. ये सुरंग ऐसी बनाई गई है जिससे एक शख्‍स लेटे हुए हाथों के बल निकल सकता है.

ये लोग सुरंग से जो मिट्टी निकलाते थे उसका गार्डनिंग में उपयोग कर दिया करते थे. सुरंग बनाने के लिए ये लोग ज्यादातर अपनी खाने की प्लेट और लकड़ी के हथियार का इस्तमाल करते थे.

जेल में सुरंग मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले चंडीगढ़ की बुरैल जेल में 21 और 22 जनवरी 2004 को बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन के 4 आतंकी सुरंग से भाग निकले थे. जगतार सिंह हवारा, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भौरा और इनका एक साथी देवी सिंह सुरंग का इस्तेमाल कर भाग गए थे.

Advertisement

वहीं उत्तरप्रदेश की मेरठ जेल मे 2007 में 40 फुट लम्बी सुरंग मिला था. हालांकि किसी अनहोनी होने से पहले जेल प्रशासन ने इसे देख लिया था.

Advertisement
Advertisement