देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में शुक्रवार 18 जनवरी 2013 को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
7.52 PM: छत्तीसगढ़ के IG ने कहा, हेलीकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं.
7.50 PM: केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद आज झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.
7.40 PM: छतीसगढ़: अब तक नक्सलियों के कब्जे में है हेलीकॉप्टर.
6.45 PM: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर की जबरन लैंडिंग कराई.
6.40 PM: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हेलीकॉप्टर लापता, 7 लोग सवार.
6.36 PM: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर पर की फायरिंग.
6.10 PM: 20 जनवरी के बाद और बढ़ सकती है ठंड: मौसम विभाग.
6.00 PM: छत्तीसगढ़: सुखमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान शहीद, तीन घायल.
4.56 PM: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में बंकर के अंदर दम घुटने से 2 जवानों की मौत हो गई.
4.23 PM: राज्यों में हार से मनोबल पर असर: सोनिया गांधी.
3.10 PM: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा, महिलाओं के लिए अलग हेल्पलाइन.
2.20 PM: जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू. सोनिया गांधी ने कहा, चिंतिन शिविर में 5 बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा.
2.00 PM: राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग: गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह
1.40 PM: ब्रिसबेन वनडे: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.
1.35 PM: जयपुर में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, पाकिस्तान से मिले अच्छे संकेत.
1.15 PM: दिल्ली-NCR में मौसम साफ, अंधेरा छटा, दोपहर में थोड़ी देर छा गया था अंधेरा.
12.55 PM: डीएमके की केंद्र सरकार से मांग, डीजल के दाम न बढे, सस्ते सिलेंडरों की संख्या बढ़े.
12.31 PM: दिल्ली-NCR में छा गया था अंधेरा, अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी.
12.04 PM: डीजल मूल्यवृद्धि पर BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा, कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ नहीं बल्कि पूंजीपतियों के साथ है.
11.26 AM: सुप्रीम कोर्ट से इटली के नौसैनिकों को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट बनाए केंद्र.
11.24 AM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि युवाओं को कांग्रेस अवसर देती आई है, आगे भी देगी.
11.15 AM: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका ब्रिसवेन वनडे: ऑस्ट्रेलिया 74 रन पर ऑल आउट, श्रीलंका के गेंदबाज कुलशेखरा ने 5 विकेट लिए.
11.01 AM: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से फिर बदला मौसम का मिजाज, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, दिल्ली और एनसीआर में बारिश के साथ गिरे जोरदार ओले.
10.44 AM: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता रामगोपाल यादव ने कहा, डीजल की कीमतों की हुई वृद्धि गलत है.
10.10 AM: रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, बच्चों से की मुलाकात, महिलाओं की सुरक्षा की मांग की.
10.03 AM: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 123 अंकों की बढ़त के साथ खुला.
09.50 AM: भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद.
09.10 AM: उत्तर भारत में फिर लौटी भारी ठंड, दिल्ली में रातभर बारिश और ओले गिरे.
08.50 AM: कुल्लू-मनाली में भारी बर्फबारी के बाद हाईवे को बंद किया गया.
08.30 AM: पुंछ और एलओसी पर भारी बर्फबारी, यातायात पर पड़ा असर.
07.10 AM: महंगाई की नई सरकारी किस्त, 45 पैसे डीजल महंगा, तो बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की 46 रुपये 50 पैसे बढ़ी कीमत. लेकिन अब 6 की जगह मिलेंगे 9 रियायती सिलेंडर, पेट्रोल में भी चवन्नी राहत.
06.50 AM: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से फिर बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी, दिल्ली और एनसीआर में बारिश के साथ गिरे जोरदार ओले.
06.30 AM: 2014 की चिंता में जुटेगी कांग्रेस, जयपुर में आज से चिंतन शिविर शुरू, युवाओं को लुभाने की कोशिश करेगी सोनिया, मनमोहन और राहुल की तिकड़ी.
06.10 AM: मुंबई हमले के आरोपी हेडली के साथी तहव्वुर राणा को 14 साल की सजा, डेनमार्क में एक हमले की साजिश में अमेरिका की शिकागो कोर्ट ने सुनाया फैसला.