मुंबई में 33 वर्षीय एक युवक की मलेरिया के कारण मौत के साथ ही शहर में इस माह इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्य मुंबई के पारेल निवासी को गुरुवार को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गयी.
अधिकारियों ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में मलेरिया से पीड़ित 3759 रोगियों को भर्ती कराया गया है. इनमें शुक्रवार को 170 रोगियों को भर्ती किया गया.