सीरिया में बुधवार को हुई झड़पों में कम से कम 18 लोग मारे गए, सबसे ज्यादा मौतें होम्स शहर में हुई हैं.
निगरानीकर्ताओं का कहना है कि ताजा अभियान में सेना ने हमले किए और गांवों पर गोलाबारी की. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि केन्द्रीय शहर होम्स में सात लोग मारे गए. उसुर के निकट सेना के साथ झड़प में चार विद्रोही मारे गए.
होम्स प्रांत में लेबनान की सीमा पर रॉकेट हमलों में एक महिला समेत तीन लोग मारे गए. विद्रोहियों के शहर उसयर में भीषण युद्ध में एक सैनिक की मौत हो गई.
इदलीब प्रांत में टैंक का गोला कार पर लगने के कारण पूर्व राजनीतिक बंदी अहमद अल-ओथमन और उनके भाई की मौत हो गई.निगरानी संस्था ने बताया कि गोलीबारी में एक अन्य बुजुर्ग की मौत हो गई. तफतनाज गांव में छापेमारी की गई और घर जला दिए गए.
दीर एज्जोर के जिबारी गांव में छुपे एक विद्रोही की गोलीबारी में मौत हो गई. बेत सहेम शहर में एक भवन में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. सीरिया में मंगलवार को हुई हिंसा की घटनाओं में 80 लोग मारे गए थे.