गुजरात के साबरकांठा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है. डेढ़ साल का ये बच्चा सोमवार को खेतले वक्त गड्ढे में गिर गया था.
पुलिस, एनडीआरएफ, अहमदाबाद फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हे असफलता हाथ लगी. बच्चे को बचाने के लिए 12 घंटे से ज्यादा देर से कोशिश जारी थी.
बता दें कि हाल ही में बिहार के मुंगेर में 45 फीट गहरे बोरवेल में मासूम सना गिर गई थी. हालांकि 30 घंटे की मशक्कत के बाद सना को बाहर निकालने में कामयाबी मिली थी.
तमिलनाडु के नागापट्टिम में बोरवेल में गिरे थे दो बच्चे
बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के नागापट्टिम में 15 फीट गहरे बोरबेल में दो साल के दो बच्चे गिर गए थे.दोनों ही बच्चों को फायर डिपार्टमेंट के जांबाज जवानों ने बचा लिया था.
पूरा ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला था. दोनों बच्चे खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गए थे. फौरन दमकल विभाग को खबर की गई और बिना वक्त गंवाए दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बचा लिया.