छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है जबकि इस घटना में 9 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.
राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस बल ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 9 जवान भी घायल हुए हैं.
रामनिवास ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने कम से कम 15 नक्सलियों को मार गिराया तथा पांच नक्सली घायल हुए हैं. इस घटना में सीआरपीएफ के छह जवान भी घायल हुए हैं. वहीं दूसरी घटना में दंतेवाड़ा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में पुलिस बल ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों स्थानों पर मुठभेड़ जारी है तथा घटनास्थल पर बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. वहीं घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.