scorecardresearch
 

दिल्लीः मेट्रो रेल के आगे कूदा युवक

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 18 साल के एक युवक ने मेट्रो रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नवादा मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 1.0 बजे के करीब घटी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 18 साल के एक युवक ने मेट्रो रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नवादा मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 1.0 बजे के करीब घटी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान मोहम्मद कादिर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है. दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में वह अपने एक रिश्तेदार के साथ रह रहा था. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि मेट्रो रेल द्वारका से नोएडा की तरफ जा रही थी, लेकिन बाद में संशोधन करते हुए कहा गया कि रेल वैशाली की ओर जा रही थी.

पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

अधिकारी ने कहा, 'शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement