बंगलुरु के एक हॉस्टल में 12वीं की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महेश नाम के एक 40 वर्षीय शख्स पर है जो स्कूल में ही कर्मचारी बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग का था.
घटना बंगलुरु के कदुगोडी स्थित प्रगति रेजिडेंशियल स्कूल की है. बताया जा रहा है कि महेश 18 वर्षीय छात्रा से प्यार करता था लेकिन छात्रा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने मंगलवार रात यह कदम उठाया.
Culprit absconding, investigation underway. Hppnd within campus: Rohini KSepat (DCP) on 12th standard girl shot dead pic.twitter.com/mI3DchUbyW
— ANI (@ANI_news) April 1, 2015
महेश ने मृतक छात्रा के साथ उसकी एक दोस्त पर भी हमला किया था. वह जख्मी हालत में मनिपाल अस्पताल में भर्ती है. मृतका का शव वैदेही अस्पताल में है. घटना के बाद से महेश फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.