scorecardresearch
 

18 साल पहले लिखे गए खत ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

गोवा में हत्या की शिकार हुई एक महिला द्वारा 18 साल पहले लिखा गया एक खत उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में बहुत मददगार साबित हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गोवा में हत्या की शिकार हुई एक महिला द्वारा 18 साल पहले लिखा गया एक खत उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में बहुत मददगार साबित हुआ.

Advertisement

महिला ने खत में अंदेशा जाहिर किया था कि उसका पति उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. महिला के डॉक्टर पति ने इसे खुदकुशी का मामला बताया था.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अपनी पत्नी अर्चना देसाई की हत्या की साजिश रचने और हत्या को अंजाम देने के आरोप में डॉ. विजयराज देसाई को गिरफ्तार किया है. अर्चना 5 दिसंबर, 2010 से अपने घर से लापता थी. अर्चना का शव उसके घर से 100 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी में एक सुनसान जगह से बरामद किया गया.

सूत्रों ने बताया कि कानून की भी पढ़ाई कर चुके विजयराज को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब एजेंसी ने कथित हत्या के सभी सबूत जुटा लिए. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अर्चना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के दौरान कई खत लिखे थे, जिसमें उसके पति द्वारा उसे दी जा रही यातना का भी जिक्र था. सीबीआई ने जांच के दौरान उन खतों को जब्त किया था.

Advertisement

18 सितंबर, 1996 को लिखे गए एक खत में अर्चना ने दावा किया था कि उसके पति ने उसे धमकी दी है. सीबीआई द्वारा जब्त खत में लिखा था कि अर्चना का पति हत्या के कई ऐसे तरीके जानता था, जिससे लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि उसने उसकी हत्या की है.

सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान उसने विभिन्न पहलुओं पर गौर किया, जिसमें एक पहलु यह भी था कि विजयराज ने अर्चना के घर से लापता होने के नौ दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

Advertisement
Advertisement