संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली, भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सांसद अर्जुन सिंह और सपा से निष्कासित अमर सिंह ऐसे नेताओं की सूची में शामिल हैं जिन्होंने उन्हें आवंटित किए गए लुटियन जोन के बंगलों में कथित अनधिकृत निर्माण करवाया है.
केन्द्रीय लोकनिर्माण विभाग ने यह खुलासा करते हुए बताया कि ऐसे कुल 182 वर्तमान अथवा पूर्व सांसद हैं जिन्होंने लुटियन जोन के बंगलों में अनधिकृत निर्माण करवाया है जबकि ऐसा करने की सख्त मनाही है.
सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में विभाग की ओर से दी गई सूची में ऐसा करने वालों में भाजपा सासंद कलराज मिश्र, रालोद अध्यक्ष अजित सिंह, जदयू प्रमुख शरद यावद, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, राजीव शुक्ल, मुहम्मद अजहरूद्दीन और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंती मायावती भी शामिल हैं.
कथित अनधिकृत निर्माण की सूची में भाजपा और बसपा के पार्टी मुख्यालयों की भी गिनती है. सूचना में बताया गया कि इन नेताओं के बंगलों में किए गए अनधिकृत निर्माण में अतिरिक्त कमरे, शौचालय, कार्यालय, बरामदा, प्लेटफार्म आदि बनाया जाना शामिल है.
जवाब में सीपीडब्ल्यूडी ने यह तो बताया कि इन सांसदों को नोटिस जारी किए गए हैं कि वे ऐसे अनधिकृत निर्माणों को हटाएं लेकिन यह नहीं बताया कि नेताओं की ओर से इस बात पर कितना अमल किया गया है.
विभाग ने बताया कि इन अनधिकृत निर्माणों के लिए प्राथमिकी नहीं की गई है.. ऐसा निर्णय किया गया कि इन बंगलों का नया आवंटन होने के समय अनाधिकृत निर्माणों को गिरा दिया जाएगा.