scorecardresearch
 

सिर्फ एक क्लिक में पढ़‍िए 19 जून की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात
रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात


11:56 PM दिल्ली का मौसम बदला, कई इलाकों में बारिश शुरू हुई

11:31 PM दिल्ली पुलिस ने कैबिनेट सेक्रेटरी के फर्जी लेटर मामले में FIR दर्ज किया

10:40 PM दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन पर 24 साल के युवक ने की आत्महत्या

10:38 PM किरण बेदी ने पुदुचेरी में कथित मेडिकल एडमिशन घोटाले की CBI जांच की मांग की

10:25 PM पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का किया ऐलान

10:02 PM यूपी: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में पहली एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज

10:01 PM अमित शाह के आवास पर पहुंचे रामनाथ कोविंद

09:43 PM J&K: पुलवामा में सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला, एक नागरिक की मौत

09:19 PM रामनाथ कोविंद की पीएम मोदी से मुलाकात खत्म हुई

08:53 PM बीजेडी ने राष्ट्रपति कैंडिडेट के लिए रामनाथ कोविंद का समर्थन किया

08:24 PM यदि कोई वोट बैंक के लिए दलित को प्रेसिडेंट बनाता है तो हम उसका साथ नहीं देंगे: उद्धव ठाकरे

08:19 PM पीएम आवास पहुंचे रामनाथ कोविंद, अमित शाह भी मौजूद

07:18 PM आयकर विभाग ने लालू प्रसाद के बच्चों से जुड़ी बेनामी प्रॉपर्टी कुर्क की: सूत्र

07:17 PM राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट रामनाथ कोविंद दिल्ली पहुंचे

06:59 PM सुषमा स्वराज या आडवाणी जैसे कद के किसी व्यक्ति को बनना चाहिए राष्ट्रपति: ममता

06:58 PM अरुणाचल प्रदेश: सेना ने भूस्खलन से प्रभावित 200 लोगों को बचाया

06:55 PM छत्तीसगढ़: 5 लाख के इनामी सहित कुल 4 नक्सली एनकाउंटर में ढेर

06:52 PM समाजवादी पार्टी के इफ्तार पार्टी में नहीं पंहुचे मुलायम, अखिलेश ने दी थी पार्टी

05:57 PM पंजाब सरकार ने हाईवे से 500 मीटर के भीतर होटल-रेस्टोरेंट में शराब परोसने की इजाजत दी

05:50 PM बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिया खान के ट्रायल पर फिर लगाया स्टे

05:49 PM दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे रामनाथ कोविंद

05:34 PM लॉकहीड मार्टिन ने भारत में F16 लड़ाकू विमान बनाने के लिए टाटा से किया करार: ANI

05:18 PM रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाने पर यूपी बीजेपी ऑफिस में मनाया गया जश्न

05:04 PM शाम करीब 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद

05:03 PM हरियाणा: हिसार में पेट्रोल पंप पर 9 राउंड की अंधाधुंध फायरिंग, एक करोड़ की रंगदारी मांगी

04:52 PM अगर कोर्इ दूसरा दलित कैंडिडेट नहीं आता तो रामनाथ कोविंद का करेंगे समर्थन: मायावती

04:37 PM नीतीश कुमार ने कोविंद को बधाई दी लेकिन समर्थन नही, गठबंधन में विचार के बाद करेंगे फैसला

04:36 PM सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 710 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 10 दिन का समय दिया

04:09 PM मीरा कुमार हो सकती हैं विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार: सूत्र

04:07 PM बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे

04:05 PM लंदन टॉवर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंची

04:02 PM रामविलास पासवान, मांझी ने किया रामनाथ कोविंद का समर्थन

03:51 PM सेंसेक्स 255 अंक चढ़कर 31,311.57 की नई ऊंचाई पर, निफ्टी 69.50 अंक बढ़कर 9,657.55 पर बंद

03:48 PM राष्ट्रपति कैंडिडेट: 22 जून को कांग्रेस की सभी विपक्षी दलों के साथ होगी बैठक

03:46 PM विपक्ष से बातचीत के बाद राष्ट्रपति कैंडिडेट पर लेंगे कोई फैसला: कांग्रेस

03:44 PM बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति कैंडिडेट का निर्णय लेने के बाद हमें बताया: गुलाम नबी आजाद

03:42 PM जो लोग रामनाथ कोविंद का सहयोग नहीं करेंगे उन्हें दलित विरोधी माना जाएगा: रामविलास पासवान

03:40 PM मुझे खुशी है कि यूपी और दलित समुदाय से एनडीए ने प्रत्याशी बनाया है: नरेश अग्रवाल

03:36 PM रामनाथ कोविंद को प्रत्याशी बनाना यूपी की 22 करोड़ जनता और दलितों का सम्मान है: योगी

03:35 PM रामनाथ कोविंद पर बीजेपी को समर्थन मिलना शुरू, संसदीय कार्य मंत्री के घर 4 बजे आएंगे कुछ सहयोगी दल

03:19 PM अमित शाह ने कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे से की बात और कोविंद के पक्ष में मांगा समर्थन

03:15 PM PM मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू को फोन कर बताया रामनाथ कोविंद का नाम

03:10 PM रामनाथ कोविंद ने फोन पर की नीतीश कुमार से बात, मांगा समर्थन

02:55 PM बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे करेंगे रामनाथ कोविंद से मुलाकात

02:32 PM आज शाम दिल्ली आएंगे रामनाथ कोविंद

02:02 PM बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार

01:54 PM मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी की याचिका पर केंद्र और MCI को SC का नोटिस

01:35 PM योग व्यक्तिगत चीज है, प्रचार वाला योग अलग है और करने वाला योग अलग: नीतीश कुमार

01:30 PM वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की

01:15 PM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

01:00 PM कांग्रेस करेगी मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' का विरोध

फिल्म इंदु सरकार पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. सिंधिया बोले- ये फिल्म पूरी तरह प्रायोजित है,  इसके पीछे कौन लोग हैं इससे सभी वाकिफ हैं. गलत तथ्य रखे गए हैं, कांग्रेस पूरी ताकत से इसका विरोध करेगी.

कांग्रेस को लगता है कि  इसके जरिए इंदिरा और संजय की छवि को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. ट्रेलर में संवाद बता रहे हैं कि फिल्म कैसी होगी.

 

12:45 PM दिल्ली: चाणक्यपुरी में भूमिगत केबल में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर

12:30 PM जब अरुण जेटली ने मुझे फोन किया, उनके पास राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम नहीं था: नीतीश कुमार

    They haven't decided on a name yet,even when Arun Jaitley ji rang me, he didn't have a name for presidential candidate:Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/ipgUF3apcs
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

12:15 PM विपक्ष के साथ मिलकर कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा कर रही है: सिंधिया
अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, अगर कोई प्रस्ताव आएगा तब कांग्रेस विपक्ष के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कोई टिप्पणी या फैसला करेगी

12:00 PM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर होगी चर्चा

11:45 AM संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने BJP मुख्यालय पहुंचे अमित शाह

11:25 AM आंध्र प्रदेश: गजुवाका सब-रजिस्ट्रार डी. वेंकैया के कई ठिकानों पर ACB का छापा
छापे में जब्त हुआ सोना, जमीन के कागजात और 42,000 रुपये नकद

11:10 AM MP: रीवा जिले में जोगनी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एक परिवार से की मारपीट
तय रेट से ज्यादा टोल टैक्स वसूले जाने का परिवार कर रहा था विरोध

10:50 AM अगर कोई खिलाड़ी कहता कि हम नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के साथ, तो देश उनको सर आंखों पर बैठाता: संजय राउत

    Mirwaiz jaise logon ko, aisa kehna ki Pakistan chale jaao, ye kehna bohot aasaan hota hai: Sanjay Raut,Shiv Sena on Gautam Gambhir's tweet pic.twitter.com/Rf7cEqYBK4
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

10:30 AM हमने सुझाव दिया था कि राष्ट्रपति एक राजनीतिक व्यक्तित्व होना चाहिए: नरेश अग्रवाल, एसपी

    We had suggested that President should be a political personality, & not anyone from non pol background: Naresh Agrawal,SP #PresidentialPoll pic.twitter.com/JVSyWj9Hfs
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

10:15 AM बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया

10:00 AM बिहार: लक्खीसराय में रेप के बाद ट्रेन से फेंकी गई लड़की, अस्पताल में भर्ती

    Bihar: Girl in critical condition after being allegedly raped & thrown from a train at Kiul Railway Stn in Lakhisarai, admitted to hospital pic.twitter.com/VgS4iRrzvm
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

09:45 AM सेंसेक्स 122.68 अंकों की तेजी के साथ 31,179.08 पर रहा जबकि निफ्टी 9,622.80 पर

09:30 AM कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीदरलैंड की यात्रा पर

    West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee arrives at Kolkata airport, to leave for her Netherlands visit. pic.twitter.com/sk8jkYzVwm
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

09:15 AM PM मोदी ने राहुल गांधी को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

    Birthday greetings to the Congress Vice President, Shri Rahul Gandhi. I pray for his long and healthy life. @OfficeOfRG
    — Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2017

 

09:00 AM राजस्थान: भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ में 10 मोरों की हत्या के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    Rajasthan: Case registered against unknown persons for killing 10 peacocks in Bhilwara district's Mandalgarh pic.twitter.com/lqyWuwyEa0
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

08:45 AM UP CM योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी चैनलाइजेशन प्रोजेक्ट घोटाले की CBI जांच के लिए मंजूरी दी

    Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath gives nod for CBI investigation into Gomti River Channelisation Project scam
    — ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2017

 

08:20 AM राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर दोपहर 12 बजे होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक

08:00 AM ब्रिक्स को आतंकवाद विरोधी सहयोग मजबूत करना चाहिए: वी.के. सिंह

07:45 AM ओडिशा: 2 मानसिक बीमार भाइयों की लकड़ी के पोल से बांध कर पिटाई

    2 brothers, suffering from mental illness,tied to a wooden pole for alleged child theft and thrashed in #Odisha's Baripada. Investigation on pic.twitter.com/cI9vNDS3QX
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

07:30 AM लखनऊ: UP CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने किया योग दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल

07:20 AM दार्जिलिंग: आठवें दिन भी जारी रही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा बुलाई अनिश्चित हड़ताल

    #Darjeeling: Indefinite strike called by Gorkha Janmukti Morcha enters into eighth day #Gorkhaland (Visuals from Chowk Bazaar) pic.twitter.com/L0VPmMcWgd
    — ANI (@ANI_news) June 19, 2017

 

06:58 AM गुजरातः विवादित IPS अधिकारी रहे राहुल शर्मा ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की

06:56 AM फिल्म अभिनेता परेश रावल ने पाकिस्तान को जीत की बधाई दी

06:09 AM अगले दो घंटों में दिल्ली-NCR में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

06:07 AM मणिपुर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, किसी तरह के जान माल की हानि नहीं

06:05 AM लंदन में राहगीरों पर दौड़ाई पर गाड़ी, कई घायल, एक गिरफ्तार

05:17 AM ब्रसेल्सः ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच ब्रेक्जिट वार्ता शुरू

05:09 AM पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग से अब तक 62 की मौत

05:05 AM छत्तीसगढ़ः गृहमंत्री के घर शादी में स्वास्थ्य विभाग ने तैनात की 5 सदस्यों की मेडिकल टीम

02:17 AM सीरियाः अमेरिकी सेना ने सीरियाई एयरक्राफ्ट के मार गिराए जाने का दावा किया

12:45 AM तेहरान में ISIS के हमले के जवाब में ईरान ने पूर्वी सीरिया में दागे मिसाइल

12:44 AM माली टूरिस्ट रिजॉर्ट पर हुए हमले में दो की मौतः AFP

Advertisement
Advertisement