चीन के पश्चिमी भाग में ताजा बाढ़ में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है जबकि उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांत में भूस्खलन के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1144 हो गयी है और 600 लोग अब भी लापता हैं.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार गांसू, सिचुआन और शांक्सी प्रांतों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बहुत मकान ध्वस्त हो गए हैं, फसल पानी में डूब गयी है और यातायात एवं संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं.
गांसू के लोंगान प्रशासन ने बताया कि शहर में 10 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लापता हैं. करीब 10 हजार लोग बाढ़ से घिरे हैं. स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं राहत सामग्री पहुंचाने में जुटा है.
इसी प्रांत के तियानशुई में बाढ़ के कारण चार लोगों की जान चली गयी तथा आठ अन्य लापता हैं.उधर सिचुआन के मियांझू में भूस्खलन ने पांच लोगों की जान ले ली है और ग्रामीण पर्वतीय इलाकों में 500 लोग फंस गए हैं.
इसी बीच प्रशासन ने कहा है कि गांसू प्रांत में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1444 हो गयी है. झोकू इलाके में छह सौ लोग लापता हैं. शांक्सी के वीनान में बाढ़ की वजह से एक लाख प्रभावित हुए हैं और 4600 लोग को अपना घर बार छोड़ना पड़ा है.