अभी पोर्न वेबसाइट्स को बैन हुए एक हफ्ता भी नहीं बीता कि तमिलनाडु के कोयंबूटर से एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो फेसबुक पर लड़कियों की तस्वीरों के साथ अश्लील कमेंट लिखकर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहा था.
मनिकंडा प्रभु नाम का यह युवक डिप्लोमा होल्डर है. वह एक फेसबुक पेज के जरिए पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहा था. एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ा.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसका फेसबुक पेज भी रिमूव कर दिया. जिस आईपी एड्रेस के जरिए यह पेज बनाया था, उसी के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने सबूत के तौर पर उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.