scorecardresearch
 

सोना प्रति 10 ग्राम 19050 रु. की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

जेठ की तपती गर्मी में शादी ब्याह की तैयारियों में लगे लोगों को अब महंगे सोने की तपन भी सहनी होगी. सोना मंगलवार को 19,050 रुपये प्रति दस ग्राम के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X

जेठ की तपती गर्मी में शादी ब्याह की तैयारियों में लगे लोगों को अब महंगे सोने की तपन भी सहनी होगी. सोना मंगलवार को 19,050 रुपये प्रति दस ग्राम के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी में भी उछाल जारी है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में सोना मंगलवार को 325 रुपये उछलकर 19,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. सोने का यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार महंगा हो रहा है. घरेलू बाजार पर उसी का असर है. यूनान संकट के चलते निवेशक सोना खरीद रहे हैं. उनका मानना है कि सोने में निवेश ही सबसे सुरक्षित और बेहतर उपाय है. यूरो और डालर पर उनका भरोसा कम हुआ है.

रिकार्ड बनाने के मामले में चांदी भी पीछे नहीं है. चांदी का भाव दिल्ली में मंगलवार को 200 रुपये बढ़कर 29,800 रुपये किलो हो गया. आभूषण कारोबारी कहते हैं कि औद्योगिक इकाइयों तथा जौहरियों की भारी मांग का असर बाजार पर है.

अखिल भारतीय सर्राफा बाजार एसोसियेसन के अध्यक्ष शीलचंद जैन का कहना है ‘सोने के दाम में उछाल ऐसे समय आया है जब भारतीय बाजारों में शादी ब्याह का मौसम चल रहा है और जौहरियों तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग बनी हुई है.’

Advertisement

एक अन्य अनुसंधान फर्म जेआजी वैल्थ के प्रमुख हरीश जी का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की आसमान छूती कीमतों की असली वजह रुपये का अवमूल्यन होना है. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 21 पैसे कमजोर होकर 46.57 रुपये रह गया. विदेशी कोषों के विदेशों को धन की निकासी से डालर की मांग बढ़ गई और रुपया कमजोर पड़ गया. पिछले कुछ सत्रों में रुपया काफी कमजोर हुआ है.

जी. हरीश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम मजबूत तो हैं लेकिन बहुत ज्यादा ऊंचाई पर नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में वर्तमान में सोने के दाम 1220 डालर प्रति औंस चल रहे हैं जबकि पिछले दो महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 8.3 प्रतिशत बढकर 1249.4 डालर प्रति औंस को छू चुका है.

बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी में गिन्नी के भाव 50 रुपये बढकर 14,650 रुपये प्रति इकाई (आठ ग्राम) रहे. चांदी तैयार के भाव 200 रुपये बढ़कर 29,800 रुपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 280 रुपये तेजी के साज्ञि 29,440 रुपये प्रति किलो रहे. चांदी सिक्का 100 रुपये बढ़कर 34,500 रु (34,600 रु प्रति 100 इकाई) रहा.

Advertisement
Advertisement