1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की आज 50 वर्षगांठ मनाई जा रही है. पूरा देश उन शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने इस युद्ध में भारत को जीत दिलाई और अपने प्राणों की आहूति दी.
आज दिल्ली के अमर जवान ज्योति पर राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख 1965 की लड़ाई में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1965 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
As we mark the 50th anniversary of 1965 war, I bow to all brave soldiers who fought for our Motherland in the war. pic.twitter.com/kvXMXCHuew
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2015
तीन हफ्तों तक चली भीषण लड़ाई के बाद दोनों देश संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित युद्धविराम पर सहमत हो गए. भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति अय्यूब खान के बीच ताशकंद में बैठक हुई जिसमें एक घोषणापत्र पर दोनों ने दस्तखत किए. इसके तहत दोनों नेताओं ने सारे द्विपक्षीय मसले शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का संकल्प लिया.