कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 में दिल्ली में हुए सिख दंगों के मामले में सीबीअई को एक महीने की निश्चित अवधि में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है.
1984 में हुए सिख दंगों के मामले में जगदीश टाइटलर पर मुकदमा चल रहा है. इस मुकदमे की सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी.
1984 में हुए सिख दंगों में सीबीआई इसके चश्मदीद गवाह जसबीर सिंह का बयान लेने में असमर्थ रही है. जसबीर सिंह ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर पर दंगों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इस समय जसबीर सिंह अमेरिका में रह रहा है.