हैकिंग किस तरह भारत की सरकारी वेबसाइट्स को प्रभावित कर रही है, इसका एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. गृह मंत्रालय ने संसद को बताया है कि भारतीय सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट्स में से कोई एक वेबसाइट, हर दूसरे दिन हैक की गइ है. हालांकि ये आंकड़े साल 2016 के हैं. पर इसका ये मतलब नहीं कि इससे चिंता कम हो जाती है.
एक वेबसाइट के अनुसार, MHA ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया है कि 2016 में सरकार की 199 वेबसाइट्स हैक हुई हैं.
ट्विटर हैकिंग मामले में मुश्किल में फंसी दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 1 जनवरी 2017 को हैकर्स ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की वेबसाइट को हैक कर लिया था. इस पर MHA ने बताया कि ऐसा होते ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG की वेबसाइट को तुरंत ब्लॉक कर दिया गया.
बढ़ रहे हैं मामले
चिंता की बात ये है कि 2016 में पिछले तीन सालों की तुलना में सबसे अधिक सरकारी और राज्य सरकार की वेबसाइट्स हैक की गईं. जहां 2013 में सरकारी और राज्य सरकार की 189 वेबसाइट्स हैक की गई थीं, वहीं 2014 में ये आकंड़ा 165 था और 2015 में 164. इसके बाद 2016 में सबसे अधिक 199 वेबसाइट्स हैक करने के मामले सामने आए हैं.
हैकरों ने पांच देशों में यूज किया राहुल गांधी और कांग्रेस का ट्विटर हैंडल
बता दें कि कुछ समय पहले कई मशहूर लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए गए थे. इनमें राहुल गांधी, विजय माल्या, बरखा दत्त के नाम प्रमुख हैं.