सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई 93 ब्लास्ट मामले में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी. संजय दत्त को चार हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा गया है.
संजय दत्त पहले ही 18 महीने की सजा जेल में काट चुके हैं, जबकि बाकी साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए उन्हें फिर से जेल जाना होगा.
मुंबई की टाडा अदालत ने संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत छह साल कैद की सजा सुनायी थी. जिसके खिलाफ संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त इस समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं.
वहीं फैसलों के मद्देनजर मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है और संजय दत्त के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संजय दत्त फिलहाल अपने घर पर मौजूद हैं.
संजय दत्त 18 महीने जेल में गुजार चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. टाडा अदालत ने संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में नवंबर, 2006 में सजा सुनायी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें टाडा कानून के तहत आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप से बरी कर दिया था.