विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने रविवार को एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन छात्रों सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बोलपुर उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सूर्यप्रसाद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कला भवन के तीन छात्रों और ‘एक अज्ञात बाहरी व्यक्ति’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यादव ने कहा, ‘हमने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की.’
कला भवन के 1st ईयर की छात्रा ने अपने विभाग के तीन छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर कहा कि उन्होंने उसका यौन शोषण किया और अपने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीरें खींची. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल भी किया. यौन उत्पीडन विरोधी आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष मौसमी भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा था कि शिकायत की जांच शुरू की गई है.
उन्होंने कहा, ‘हम जांच पूरी करके जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे.’ लड़की के पिता ने शनिवार को कुलपति सुशांत दत्ता गुप्ता से मुलाकात की और अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने को कहा था.