इंफाल शहर के बीचोंबीच स्थित कैसम्पत में बुधवार सुबह हुए एक बम विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान जख्मी हो गए. घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर एक दोपहिया वाहन में रखे गए बम में अतिव्यस्त बस टर्मिनल पर सुबह नौ बजे विस्फोट हुआ. विस्फोट उस समय हुआ जब असम राइफल के जवान इस इलाके में गश्त लगा रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि घायल जवानों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक जवान की हालत गंभीर बनी हुयी है.
विस्फोट के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है.