scorecardresearch
 

2जी स्‍पेक्‍ट्रम केस: सरकार ने हार्ड डिक्‍स सुप्रीम कोर्ट को सौंपी

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नीरा राडिया की बातचीत का पूरा टेप कोर्ट के हवाले कर दिया है.  उल्लेखनीय है कि नीरा राडिया के कई उद्योगपतियों से बातचीत का टेप सरकार के पास मौजूद है.

Advertisement
X

टू जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले से संबंधित नीरा राडिया और अन्य के बीच बातचीत के टेप सरकार ने सीलंबद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किये.

Advertisement

बातचीत के टेप न्यायाधीश जी एस सिंघवी और न्यायाधीश ए के गांगुली की पीठ के समक्ष रखते हुए सॉलीसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि यह एक हार्ड डिस्क ड्राइव है जिसे सीधे उस सर्वर से डाउनलोड किया गया है जिसमें बातचीत का ब्यौरा था.

‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (सीपीआईएल) नामक एक गैर सरकारी संगठन की ओर से न्यायालय में हाजिर वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि हालांकि सीबीआई ने बताया है कि ऐसे 5800 संवाद हैं लेकिन इनमें से केवल 3000 संवादों को अभी कलमबद्ध किया जा सका है.

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया था कि टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी नीरा राडिया और अन्य की बातचीत वाले टेप सीलबंद करके अदालत के सुपुर्द किये जाएं. न्यायालय ने कहा था, ‘हम निर्देश देते हैं कि मूल दस्तावेज, टेप और सीडी प्रतियां बनाने के बाद सीलबंद करके सौंपी जाएं. इन्हें उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री के लॉकर्स में रखा जाएगा और जरूरत पड़ी तो इनके इस्तेमाल पर विचार किया जाएगा.’

Advertisement

पीठ के इस निर्देश से पहले सरकार ने उसके समक्ष कहा था कि उसे बातचीत के ब्यौरे वाले तमाम टेप न्यायालय के सुपुर्द करने में कोई आपत्ति नहीं है. आशंका जताई जा रही थी कि इन टेपों को नष्ट किया जा सकता है.

सुब्रमण्यम ने कहा था कि उन्हें निर्देश मिले हैं कि इन टेपों को न्यायालय के सुपुर्द करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है.

इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने सरकार से उस याचिका पर जवाब मांगा था जिसमें स्पेक्ट्रम मामले में नीरा राडिया और अन्य के बीच हुई बातचीत के टेपों को सुरक्षित करने की मांग की गई थी.

Advertisement
Advertisement