scorecardresearch
 

2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामला: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा ने दिया इस्‍तीफा

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसे केंद्रीय संचार मंत्री ए राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.  राजा ने कहा है कि सरकार को उलझन से बचाने और संसद में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए मेरे नेता (द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि) ने मुझे त्यागपत्र देने का सलाह दी.

Advertisement
X

दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर विपक्ष के दबाव के चलते रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

राजा ने कहा कि सरकार को उलझन से बचाने और संसद में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए मेरे नेता (द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि) ने मुझे त्यागपत्र देने की सलाह दी.

57 वर्षीय राजा ने चेन्नई से विमान से दिल्ली पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे प्रधानमंत्री के सात रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर जाकर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया. इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पिछले 24 घंटे के दौरान करुणानिधि से चेन्नई में दो बार मुलाकात की.

भाजपा ने किया स्‍वागत
वहीं भाजपा ने राजा के इस्तीफ का स्वागत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अंकुश लगाने की तरफ यह पहला कदम है. भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह विपक्ष और लोकतंत्र की जीत है. हम इसका स्वागत करते हैं.

Advertisement
Advertisement